ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री में करंट लगने से हुयी मजदूर की मौत
कानपुर (गुड्डू सिंह). थाना गोविन्द नगर अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया साइट वन में स्थित तुलसी केमिकल फैक्ट्री में करंट लगने से आज एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह फैक्ट्री में मजदूर रोज की तरह काम करे थे तभी छन्ना मशीन में अचानक करंट उतर आने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक पनकी कटरा का रहने वाला था उसका नाम संदीप प्रजापति पुत्र राजकुमार उम्र तकरीबन 30 वर्ष थी। उसकी 4 वर्ष की एक बेटी है। दुर्घटना की सूचना पाकर मतृक के परिवार वाले फैक्ट्री पहुंचे। वहां शव को देख कर उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पा कर गोविन्द नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तुलसी केमिकल फैक्ट्री के प्रोपराइटर जय नारायण यादव ने बताया मृतक संदीप प्रजापति रोज की तरह अपना काम कर रहा था, अचानक छन्ना मशीन में करंट उतर आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके परिवार वालों को फैक्ट्री की तरफ से 4 लाख मुआवजा दिया जा रहा है जिससे परिजनों को आर्थिक तकलीफों का सामना न करना पडे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें