Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बिल्डर करता अत्याचार, दर्ज करा दो एफआईआर

लखनऊ (महेश प्रताप सिंह). शहीद पथ पर बेस्ट प्राइस के सामने बन रहे ZOE Mall में पीड़ित अमित कुमार ने मॉल की मालिक कम्पनी शिव शक्ति इंफ्राविजन लिमिटेड के कहने पर शटरिंग का काम किया था। जिसका बकाया एक करोड़ रूपया अभी तक बिल्डर द्वारा अदा नहीं किया गया है, बल्कि दबंगई दिखाते हुए बिल्डर ने उसका शटरिंग का सामान भी हड़प लिया है। 



आरोप है कि वादी अमित कुमार पिछले 1 वर्ष से इधर-उधर दर-दर भटक रहा है पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। चौकी से लेकर थाने तक, थाने से लेकर पुलिस आयुक्त तक और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक। पीड़ित ने गुहार लगा रखी है, लेकिन कोई भी उसकी समस्या सुनने तक को तैयार नहीं है, समाधान करना तो दूर की बात है। इतना अधिक बकाया होने के कारण पीड़ित की हालत क्या होगी, जबकि उसकी आजीविका का साधन यही शटरिंग का काम और उसका सामान है।


विचारणीय है कि क्या सरकारी अमला बिल्डर के खिलाफ कुछ करने में सक्षम नहीं है या फिर गोलमाल वाली कोई रहस्यमई बात है जिसके चलते पीड़ित की एफआईआर भी दर्ज नहीं हो पा रही है। आखिर मोदी और योगी के इस राम राज में इंसाफ के लिए और अपने परिवार के पोषण के लिए पीड़ित कहां जाए और क्या करे ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें