Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

कोलकाता में ज़ोरदार धमाका एक की मौत कई घायल


कोलकाता / कोलकाता के उत्तरी उपनगर दमदम के बाजार इलाके में मंगलवार को बहुमंजिला इमारत के सामने हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना में 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं।बच्चे की उम्र 7 साल की थी, जिस हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना दमदम पुलिस थाना क्षेत्र के व्यस्त काजीपारा क्षेत्र के भूतल पर स्थित फल की एक दुकान के बाहर सुबह साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। घायलों को सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया,यह एक उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट था। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभी ब्लास्ट किस तरह का था इसकी पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि यहां बारूद की कोई महक नहीं है। अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में दक्षिणी दमदम नगर निगम के अध्यक्ष का कार्यालय भी है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट किस प्रकृति का था यह पता लगाने के लिए एक फॉरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों को घटनास्थल पर भेजा गया है। 


02 October 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें