Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

क्यूँ नहीं करती महिलाएं यौन शोषण की शिकायत


 भारत में हैशटैग मीटू कैंपेंन पूरे जोर पर है पर अभी भी कई महिलाएं कार्य़स्थल पर उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं करती हैं। इस बात का खुलासा एक सर्वेक्षण से सामने आया है। इस सर्वे के मुताबिक 78 प्रतिशत महिलाएं कार्य़स्थल पर हुए यौन उत्पीड़न की घटना की शिकायत तक नहीं करती हैं।
स्थानीय स्तर पर कराए गए इस सर्वे में 15 हजार लोग शामिल हुए और 28 हजार से ज्यादा वोट पड़े। इस सर्वे में 32 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने खुद या उनके परिवार में किसी ने कार्य़स्थल पर उत्पीड़न को महसूस किया या देखा। इनमें से 45 प्रतिशत महिलाओं ने इसे रिपोर्ट तक नहीं करवाया जबकि 23 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वे इसे लेकर निश्चित नहीं थीं।

इस सर्वे में भाग लेने वालों में से 40 प्रतिशत टीयर-1 शहरों, 28 प्रतिशत टीयर-2 शहरों और 32 प्रतिशत टीयर 3 शहरों से ताल्लुक रखते हैं। इस सर्वे की सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि सर्वे में शामिल लोगों में से 78 प्रतिशत लोग उत्पीड़न की घटना को संबंधित अथॉरिटी तक लेकर ही नहीं गए। सर्वे में ये भी खुलासा हुआ कि उत्पीड़न की 50 प्रतिशत घटनाएं ऑफिस में काम के घंटों के दौरान हुईं जबकि 19 प्रतिशत घटनाएं काम के घंटों के बाद हुईं।
18 October 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें