दिल्ली को हार्ट अटैक का खतरा , हो जाएँ सावधान
नई दिल्ली / अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 14 अक्टूबर 2018 को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में पराली जलाए जाने की सेटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। पिछले साल की इसी दिन की तस्वीर से तुलना करने पर यह तो साफ हो जाता है कि इस साल पराली जलाने के मामलों में कमी आई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार वायु प्रदूषण के लिए यह स्थिति भी चिंताजनक है।
पराली धान की फसल कटने बाद बचा ठंडल वाला बाकी हिस्सा होता है। फसल पकने के बाद किसान का उसका ऊपरी हिस्सा काट लेते हैं, बाकी अवशेष होते हैं। फसल के इस अवशेष को नष्ट करने के लिए कई किसान उसमें आग लगा देते हैं। जिसका धुंआ पर्यावरण को व्यापक पैमाने पर दूषित करता है। पराली जलाना गैरकानूनी है, लेकिन अभी इन इलाकों में इस पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकी है। किसानों का कहना है कि पराली जलाने के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले पंजाब और हरियाणा में होते हैं।
17 October 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें