गायक अनूप जलोटा का लच्छा पराठा मचा रहा है धमाल
मुंबई / लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस-12 इन दिनों सुर्खियां बटौर रहा है। बिगबास के घर का माहौल पहले दिन से ही गरमाया हुआ है। घर में पूर्व गेंदबाज श्रीसंथ अपना कमाल दिखा रहे है, तो उन्हें पीछे छोड़ते हुए अनूप जलोटा उनसे चार हाथ आगे निकल गए हैं।
एक किचन एक्टिविटी में उन्होंने श्रीसंत को धूल चटा दी है। असल में पिछले सीजन की विनर रहीं प्रतिभागी रहीं शिल्पा शिंदे के नक्शेकदम पर चलते हुए इस बार ज्यादातर कंटेस्टेंट किचन में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि वह सभी प्रतिभागियों का भरोसा जीत सकें। शो के दूसरे दिन जब सभी प्रतिभागियों ने किचन में अपना खाना खुद बनाने का निर्णय लिया तो जहां अनूप जलोटा ने खुद के लिए लच्छा पराठा बनाकर तैयार कर दिया, जबकि श्रीसंथ रोटियां बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
19 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें