Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

मानसिक रूप से परेशान महिला ने की चार साल की बेटी की हत्या ,फिर की खुदखुशी

 हिमाचल प्रदेश के मंडी में चार वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद एक फौजी की पत्नी खुद फंदे से झूल गई। जिस कमरे में यह वारदात हुई, वहां पर उस महिला का चार माह का नवजात बेटा भी सो रहा था, लेकिन महिला ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया।

मंगलवार रात को मंडी के पधर उपमंडल के तहत आने वाले बासाधार गांव में यह वाकया पेश आया है। मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय पुष्पलता पत्नी रजनीकांत के रूप में हुई है। महिला की चार वर्षीय बच्ची का नाम स्मृद्धि बताया जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। फारेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर सभी साक्ष्य जुटाए गए।

प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आ रही है कि महिला बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। संभावना है कि इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। चार महीने पहले ही महिला ने बेटे को जन्म दिया था और यह नवजात भी इसी कमरे में सो रहा था। अनुमान है कि महिला ने देर रात घटना को अंजाम दिया। सुबह जब बच्चा उठा और रोने लगा तो घर पर मौजूद अन्य लोगों ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही कमरे के अंदर का भयानक दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। कमरे में एक तरफ उनकी महिला फंदे से लटक रही थी, जबकि दूसरी तरफ बिस्तर पर चार वर्षीय बच्ची की लाश पड़ी थी।
19 September 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें