Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

कानपुर में यौमे-ए- अशुरा की रात भर हुई इबादत, गम में डूबा आलमे जहाँ

कानपुर / यौमे-ए- अशुरा की रात भर लोगो ने इबादत की, मजलिसें का एहतिमाम किया गया , लोगों ने इमाम हुसैन के नाम का लंगर तकसीम किया | मुस्लिम बहुल इलाकों में हर गली में कुरान खानी का एहतिमाम किया गया था क्या बच्चे क्या आदमी सभी लोग इबादत में डूबे रहे |
शाफिहा बाद मस्जिद , मस्जिद कंज़ुल इमाम फहीमाबाद और शहर की तमाम मस्जिदों में जिक्रे इमाम हुसैन रात भर होता रहा | हर साल की तरह इस साल भी हाश्मी तिराहे पर एक अज्जीम्मुशान जलसे का इह्तेमाम किया गया इसमें शहर के बड़े बड़े उलमाओं ने तक़रीर की और ज़िक्रे इमामे हुसैन किया | घरों में भी औरतों ने खूब इबादत की , सईदा बाद ,नाला रोड ,चमन गंज , बेकन गंज और लगभग सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में यही मंज़र था |

21 सितम्बर 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें