बिजली कनेक्शन है जुड़वाना तो भेंट करो 10 हजार रुपये नजराना.?
कानपुर 15 जुलाई 2018 (विशाल तिवारी) सूबे के मुखिया की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी विभागों की कार्यशैली पर से सपा सरकार का हैंग ओवर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर के केस्को अधिकारियों पर आए दिन आम जनता से पैसे मांगने और अभद्रता के आरोप लगते रहते हैं लेकिन मामला विभागीय होने के कारण कार्रवाई नहीं होती है।
गौरतलब है कि मामला पनकी बी ब्लॉक सबस्टेशन का है। जहां के जेई लाल चंद्र यादव पर पीड़ित द्वारा फोन करने पर अभद्रता करने और कनेक्शन जोड़ने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। आपको बता दे पनकी के महावीर नगर निवासी जितेंद्र ने जेई लाल चंद्र यादव से कनेशन काटने को लेकर शिकायत की थी। पीड़ित को आशंका थी की इलाकाई दबंग उनका बिजली कनेक्शन काट सकता है। जिसके बाद क्षेत्रीय दबंग ने इलाके के कई घरों का कनेक्शन काट दिया। आरोप है की जब पीड़ित ने जेई से कनेक्शन जुड़वाने की बात की तो बजाय लोगों के बिजली कनेक्शन काटने वाले क्षेत्रीय दबंग पर कार्रवाई करने के जेई लाल चंद्र यादव ने कनेक्शन जोड़ने के एवज में उससे 10 हजार रुपये की मांग की दोबारा फ़ोन करने पर जेई ने पीड़ित से अभद्रता करते हुए उसे जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मीडिया में सामने आने के बाद जेई ने लोगों के कनेक्शन तो जुड़वाँ दिए लेकिन प्रशासन ने अभी तक जेई और दबंग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें