लाखों का घोटाला : केडीए से मिलीभगत कर बिना सबडिवीजन शुल्क जमा किए बेंच डाले प्लाट - UP SANDESH
कानपुर। कानपुर में केडीए अफसरों से मिलीभगत कर बिना सब डिवीजन शुल्क अदा किए प्लाट खरीदे और बेंचे जा रहे हैं। अफसरों की माल खाऊ नीति के चलते केडीए के राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है।
कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन 3 अंतर्गत फजलगंज क्षेत्र में लाखों का घोटाला सामने आया है। क्षेत्र के सरेस बाग इलाके में दिवाकर गर्ग का लगभग 1100 वर्ग गज का प्लाट है। पॉवर ऑफ अटार्नी उसने अपने भाई जवाहर गर्ग के नाम कर रखी है। जिसे केडीए नियमो के खिलाफ सब डिवीजन शुल्क जमा किये बगैर 100-100 वर्ग गज के प्लाट बनाकर बेंचे जा रहे है। आरोप है कि इनमें से तीन प्लाट केडीए अधिकारियों की मिलीभगत से बनकर खड़े भी हो गए और उनमे बाकायदा फैक्ट्रियां चालू हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त एक प्लाट में काम अभी भी जारी है लेकिन केडीए विभाग आंख मूद कर बैठा है। इस पूरे मामले में केडीए के लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। अधिकारी बन्दर बांट में लगे हुए हैं और लगातार केडीए के राजस्व को चुना लगा रहे हैं। आपको बता दे केडीए नियमो के मुताबिक किसी बड़े प्लाट को जब दो या उससे ज्यादा भाग करके बेंचा जाता है तो उसका शुल्क प्रति प्लाट के हिसाब से केडीए को अदा करना होता है। फिलहाल इस मामले में केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल कार्यवाही की बात कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें