श्री अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया शरबत वितरण - UP SANDESH
कानपुर। श्री अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में बिरहाना रोड पर राहगीरों के बीच इस भीषण गर्मी से राहत हेतु शरबत वितरित किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया कि यह सामाजिक कार्य पूर्णता आम जन मानस को समर्पित है। इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी पर्यावरण असंतुलन का ही नतीजा है। जहां एक तरफ सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनता का गर्मी के कारण जीना दुश्वार है ऐसे में अगर प्यासे व्यक्ति को ठंडा-ठंडा शरबत मिल जाए तो व्यक्ति के दिल से दुआ निकलती है। शरबत वितरण में क्षेत्रीय नागरिकों ने राहगीरों ने व्यापारी भाइयों ने ठंडा शरबत बड़े प्रेम से पिया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि समाज हित में कार्य करने वाली सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्न निरन्तर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश गोयल, गगन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नरेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरूण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें