Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बाल भवन में 3 दिवसीय सौंदर्य कला, केश न्यास, त्वचा रक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - UP SANDESH

कानपुर। बुधवार को लायन्स क्लब कानपुर गेंजेज के तत्वाधान में कानपुर जिला बाल कल्याण समिति बाल भवन में तीन दिवसीय सौंदर्य कला, केश न्यास एवं त्वचा रक्षा प्रशिक्षण के शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतीथि के रूप में एएनडी कालेज की प्रिंसिपल नूतन वोहरा मौजूद रहीं। जानकारी देते हुए  श्री गोपाल तुलस्यान ने बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर में सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेंद्र गुप्ता ने सभागार में छात्राओं को सौंदर्य कला का तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया और ब्यूटिशियन की नई नई तकनीक भी छात्राओं को बताई गई। यहां छात्राओं को नई नई तरह से स्मार्ट हेयर स्टाइल बनाना ,फेस को कैसे गोरा, त्वचा का सही इस्तेमाल और सुंदर रखने के लिए भी ट्रेनिंग दी गयी। जिसके लिए कौन सी क्रीम और मसाज क्रीम का प्रयोग करें और कैसे उसको अप्लाई करना इन सबकी ट्रेनिंग विस्तृत रूप से दी गयी। इस शिविर का उद्देश्य था कि युवतियों में सौंदर्य को कैसे निखारा जा सकता है। जो लोग ब्यूटिशियन के क्षेत्र में आना चाहती है, उनके लिए ये शिविर काफी अहम था। त्वचा का कैसे ख्याल रखना, शेम्पू किस तरह करना और भी सौंदर्य से सम्बंधित अन्य जानकारी भी दी गयी।



एएनडी कालेज की प्रिंसिपल नूतन वोहरा ने बताया कि ऐसे शिविर होते रहने चाहिए जिसमें लड़कियों, महिलाओं को किसी पर निर्भर न रहे और अपना भविष्य को संवार सके। यह एक अच्छी पहल है ऐसे शिविरों से रोजगार की सम्भावनाये भी बढ़ती है महिलाओं, बेटियों के लिए यह एक अच्छी पहल है। मुख्य रूप से उपस्थित श्री गोपाल तुलस्यान, उमा जैन, सुभाष खन्ना, व हरिभाऊ खांडेकर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें