कानपुर : पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक समेत कई पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान - UP SANDESH
कानपुर 14 जून 2018 (विशाल तिवारी) गुरुवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कानपुर के तत्वाधान में विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने खुद भी रक्त डोनेट किया और लोगों से अपील की कि सभी इस महादान के भागीदार बने। पुलिस लाइन में सुबह से ही दर्जनों से ज़्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर रक्त दान कर इस महादान का हिस्सा बने। कई पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया। डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी अखिलेश कुमार और एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने खुद इस शिविर का हिस्सा बनकर ब्लड डोनेट किया। और उन्हें ब्लड डोनेट के बाद सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस खास अवसर पर डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समस्त व्यक्तियों को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करे और लोगो को जागरूक भी करे। सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जान बचाता है । सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योकि दान करने से कही न कही हम लोगों की जान ही बचाते है। किसी की भी जान बचाना, इससे बड़ा दान दुनिया मे और कोई भी नही है। इसलिए सभी को इस महादान का हिस्सा बनकर दूसरे की जान बचानी चाहिए, क्योंकि ब्लड की ज़रूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है।इसलिए आज से ही ब्लड ज्यादा से ज़्यादा लोग डोनेट करें। डीएम ने कहा कि आज यहाँ से इस रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई है और अब जगह-जगह ऐसे शिविरों को लगाया जायेगा। जिससे ब्लड की कभी कमी न हो पाए। एसएसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है ब्लड डोनेट करने से घबराना नही चाहिए क्योंकि आप खुद ही एक पुण्य का काम कर रहे है। दूसरों की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। आगे ऐसे ही रक्तदान शिविर थानों पर भी किये जाएंगे। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, लखन शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें