कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ कीर्तन - UP SANDESH
कानपुर। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन एवं उपाध्यक्ष स० करमजीत सिंह"बावा" के निज पुराने निवास अशोक नगर में "श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ" के उपरांत आनंदमई कीर्तन दरबार सजा तथा उसके बाद अरदास कर अटूट लंगर वितरण में हजारों लोगों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ लंगर का प्रसाद चखा। जिसमें सभी गुरद्वारों के प्रधान स० हरविंदर सिंह "लॉर्ड", मोहकम सिंह, सुखविंदर भल्ला, मंजीत सिंह सागरी, पू०विधायक श्री सतीश निगम जी एवं समूह साध- संगत के अलावा संस्था के महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल, स० सरबजीत सिंह, रंजीत सिंह बिल्लू, रोमी अरोरा, इंदरपाल, राजू चावला, पप्पी भैया, श्याम गुप्ता, अजीत सिंह, सुमित मल्होत्रा, संजय भाटिया, शिवम् मल्होत्रा आदि सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें