Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

सपोर्ट फाउंडेशन ने शहर में जगह-जगह किया योग शिविर का आयोजन - UP SANDESH


कानपुर। विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में जगह-जगह शासन और प्रशासन सामाजिक संगठन भारतीय जनता पार्टी एनजीओ ने योग शिविर में अपनी सहभागिता दिखाई। वही विपक्षी राजनीतिक दल इस योग शिविर से दूर दिखे। शहर की सामाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन ने शहर में कई जगह योग शिविर का आयोजन कराया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा योग को जिस प्रकार बढ़ावा दिया गया है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिस प्रकार घरों से सुबह-सुबह योग करने के लिए महिलाओं पुरुषों बच्चों में जिस प्रकार का उत्साह देखा गया वह बहुत अच्छा है। सभी ने योग शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। लेकिन योग दिवस पर ही योग नहीं करना चाहिए योग के महत्व को समझना चाहिए योग साल के 365 दिन करना चाहिए। आप एक दिन में योग करके योग के लाभ को नहीं ले सकते हैं जिस प्रकार प्रशासनिक अमला योग दिवस पर पूरी ताकत के साथ जुटा योग दिवस को सफल बनाने में इसी प्रकार साल के 365 दिन आम जनता को जागरुक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करवाना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें