अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेना के जवानों ने किया योग - UP SANDESH
कानपुर। चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छावनी स्थित आर्मी के जवानों ने भी योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ रविंद्र पोरवाल द्वारा सेना के जवानों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि केंद्रीय योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश में श्रीनाथ सेवा संस्थान के मुख्य चिकित्सक डॉ रविंद्र पोरवाल स्वच्छता की शपथ दिलाकर आम जनता को सफाई के लिए जागरुक किया। डॉ रजनी पोरवाल ने बताया कि सेना के जवानों के साथ आम जनता भी इस योग शिविर में शामिल हुई योग शिविर में जनता को करोगे योग रहोगे निरोग के महत्व को समझाया गया। सेना के जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग शिविर में भाग लिया मुख्य रुप से उपस्थित डॉ रविंद्र पोरवाल, डॉ रजनी पोरवाल, डॉ गीता पोरवाल, ब्रिगेडियर नवीन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें