रेलवे ट्रैक पर मिला इंजीनियरिंग छात्र का शव, हत्या का संदेह - UP SANDESH
कानपुर 9 मई 2018 (विशाल तिवारी) नरवल स्थित रेलवे ट्रैक पर इंजीनियरिंग छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप नाच गया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना करने के पश्चात जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करबिगवां निवासी अवनीश सिंह चौहान (21) रूमा स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। बुधवार तड़के सुबह उसका रक्तरंजित शव नरवल के पास रेलवे ट्रैक स्थित खम्भा संख्या 987/26 के पास मिला। इलाकाई लोगों ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची जांच के दौरान पुलिस को अवनीश के पास से उसकी मां रमी सिंह का आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को ट्रेन का टिकट भी उपलब्ध कराया है, जो कि मंगलवार शाम सात बजे खरीदा गया था।हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। पुलिस इसे हादसा बता रही है, जबकि छात्र के परिजन हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का संदेह जता रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें