नगर निगम के पार्क पर अवैध कब्जा, जांच अधिकारी ने लगाई गलत आख्या - UP SANDESH
कानपुर 9 मई 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत) सूबे के मुखिया प्रदेश में अवैध कब्जे हटाने की बात कर रहे हैं लेकिन कानपुर प्रशासन अपनी ही जमीन को कब्ज़ा मुक्त करवाने में फेल साबित होता नजर आ रहा है। नगर निगम के तिलक पार्क में अवैध तरीके से कब्जा कर कबूतर खाना खोल कर कबूतरों की खरीद-फरोख्त की जा रही हैं। स्थानीय नागरिक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए लेकिन संबधित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगे पर रखते हुए गलत और झूठी आख्या लगा दी। शिकायत कर्ता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने मामले को ज्यादा न बढ़ाने की धमकी भी दी है।
कानपुर के चौक सराफा बाजार स्थित तिलक पार्क में स्थानीय निवासी ने नगर निगम के पार्क में अवैध कब्ज़ा कर पक्का निर्माण करके कबूतर बाड़ा बना लिया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार कबूतर बाड़े की आड़ में पार्क में चरस गांजा का सेवन किया जा रहा है और अवैध तरीके से कबूतरों की खरीद फरोख्त का कार्य किया जा रहा है है। स्थानीय नागरिक शैलेन्द्र सिंह ने IGRS के माध्यम से इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने तत्कालीन नगर आयुक्त अविनाश सिंह को जांच के आदेश दिए थे लेकिन नगर आयुक्त ने मामले की जांच उधान अधिकारी एम० पी० सिंह को सौप दी। वही एम० पी० सिंह ने पार्क का निरीक्षण किये बगैर ही गलत जांच आख्या जिलाधिकारी को भेज दी। शैलेन्द्र ने आरोप लगाया कि शिकायत का रिमाइंडर कराने पर उधान अधिकारी ने शैलेन्द्र को धमकी भी दी।
वही इस मामले में उद्यान अधिकारी एम० पी० सिंह ने बताया कि वे मौके पर नही गए थे, उन्होंने माली के कहे अनुसार जांच आख्या लगाई है। फिलहाल उन्होंने जल्द ही पार्क से अवैध निर्माण गिराने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें