मालगाड़ी की कपलिंग खुली, 9 डिब्बे हुए अलग - UP SANDESH
कानपुर 9 मई 2018 (विशाल तिवारी) शिवराजपुर स्थित बर्राजपुर स्टेशन से आधा किलोमीटर पहले बुधवार सुबह तकरीबन9 बजे रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया। कानपुर से मथुरा जा रही मालगाड़ी की कपलिंग ढीली होकर खुल गई। जिसके कारण मालगाड़ी के नौ डिब्बे अलग हो गए। इसकी सूचना होते ही हड़कम्प मच गया चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा मालगाड़ी को रोक दिया। इसके बाद मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड ने मिलकर कपलिंग को जोड़ा तब जाकर मालगाड़ी को रवाना किया जा सका। बर्राजपुर स्टेशन पर चालक की तरफ से लिखित में सूचना दी गई कि प्रेशर ड्राप हो जाने के कारण ट्रेन को रोका गया था। कपलिंग को ठीक करने के बाद ट्रेन सुबह लगभग 10 बजे रवाना की गई। मालगाड़ी लोड थी इसलिए झटका लगने के कारण ढीली कपलिंग खुल गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें