मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर बैठक में डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारियों के कसे पेंच - UP SANDESH
कानपुर 5 मई 2018 (विशाल तिवारी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने आपदा राहत पर कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की। क्लोज डोर मीटिंग के बाद वह लखनऊ वापस रवाना हो गए।
कानपुर में सीएम योगी का आपदा राहत के तहत कार्यक्रम था। जिसमे उनका आपदा से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी शामिल था लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा किसी कारणवश रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री कानपुर आये और सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से क्लोज डोर मीटिंग के फौरन बाद लखनऊ रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने राहत आपदा क्षेत्र के बारे में और न ही प्रभावित लोगों के बारे में मीडिया से कोई बात की। इस दौरान प्रशासन ने मीडिया को सीएम से दूर रखा। बताया जाता है आपदा के समय के प्रशासनिक हीलाहवाली और लापरवाही के चलते डीएम और एसएसपी समेत कई अधिकारियों के पेंच भी कसे गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें