धूमधाम से मनाई गयी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की 75 वीं गोल्डन जुबली - UP SANDESH
कानपुर 5 मई 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली धूमधाम से मनाई गयी। आयुध निर्माणी कानपुर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह रैली समाज सदन से शुरू होकर सीनियर क्लब पर समाप्त हुई। इस दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन सुनील कुमार चौरसिया ने ध्वजा रोहण कर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। आपको बता दें की पिछले 75 वर्षों से ऑर्डनेन्स फैक्ट्री का सशस्त्र सेनाओं रक्षा सामग्री आपूर्ति एवं राष्ट्र की सेवा में खासा योगदान रहा है। गोल्डन जुबली के अवसर पर आरमरीना स्टेडियम में फीता काटकर अधिकारीयों ने शस्त्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बच्चों और बूढ़ों में शस्त्रों के प्रति खासा लगाव दिखा। कार्यक्रम के दौरान अर्मापुर विद्यालय आयुध निर्माणी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत पेश किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन, फील्डगन फैक्ट्री महाप्रबंधक शैलेंद्र नाथ, स्माल आर्म्स फैक्ट्री महाप्रबंधक एच० आर० दीक्षित अपरप्रबंधक राजीव कुमार, रितु राज द्विवेदी, विनय अवस्थी, विनोद तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, शशि कान्त उपाध्याय, अवधेश तिवारी, शैलेन्द्र पांडे सहित बड़ी संख्या में निर्माणी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें