Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

MPEC में धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप जयंती

कानपुर 9 मई 2018 (विशाल तिवारी) शारदा नगर स्थित महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कानपुर जोन के आई जी आलोक सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में समाज को स्वछता के प्रति  जागरूक करने के लिये लघु नाटिका '' प्रथ्वी बचाव'' का मंचन किया गया। शिक्षा के प्रति हर परिवार को जागरूक करने की पहल करते हुए अपने घर व घर के आसपास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का महत्व बताते हुए ये कहा गया जबतक हम स्वयं स्वछता का ध्यान नहीं रखेंगे समाज स्वच्छ कैसे होगा। और जब समाज स्वच्छ होगा तभी देश स्वच्छ कहलायेगा। इस अवसर पर M.P.G.I के चेयरमैंन ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें