पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा मासूम - UP SANDESH
कानपुर 16 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत) शहर के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने सुबह स्कूल जाते वक्त अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने नजीराबाद थाने से कुछ दूरी पर घटना को अंजाम दिया। अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। मामले की सूचना पर घर में रोना-पिटना मच गया।
कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र निवासी हॉस्टल संचालक मंजीत शुक्ला का बेटा आदित्य शुक्ला उम्र (10) वर्ष ओंकारेश्वर सरस्वती निकेतन में कक्षा 3 का छात्र है। आज सुबह स्कूल जाते वक्त आदित्य शुक्ला का कुछ बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शे से अपहरण कर लिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर नजीराबाद थाना स्थित है। बाइक सवार बदमाशों को इस बात का भी डर नहीं रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। जिसमें एक फुटेज में पल्सर बाइक से बदमाश बच्चे को ले जाते नजर आ रहे थे। अपहरण करने के कुछ देर बाद परिजनों को फोन करके अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को फतेहपुर जा रही एक बस में बैठा दिया, और वहां से भाग खड़े हुए। बस चालक के फोन करने पर हुई जानकारी के बाद पुलिस की टीमें फतेहपुर की ओर रवाना हो गई। पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी भी करवा दी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की कई टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिश दे रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें