Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

IAS परीक्षा में 674 वें स्थान पर आयी कानपुर की बिटिया, जानिए कौन हैं ये होनहार बेटी - UP SANDESH


कानपुर 28 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) शहर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज जवाहर नगर की छात्रा मेघा गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 674 वां स्थान प्राप्त किया है।

मेघा के पिता सुशील कुमार गुप्ता एसबीआई में कार्यरत है तथा माता संगीता गृहिणी है। मेघा ने आंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कालेज से 12 वीं की परीक्षा 2009 में 80.8 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की। इसके बाद एनआईटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में बीटेक डिग्री प्राप्त करने के बाद गोवा में स्टार्टअप कं0 में 1 वर्ष सेवा देने के बाद दिल्ली से भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी की। माता-पिता तथा विधालय शिक्षकगण सभी ने उसकी सफलता पर बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें