कल्याणपुर में गैस पाइप लाइन फटी खाली कराया इलाका - UP SANDESH
कानपुर 28 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) नगर निगम नाले की सफाई के दौरान सीयूजीएल की गैस पाइपलाइन फटने से कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में हड़कंप मच गया। गैस का रिसाव इतना तेज था कि इसका असर काफी दूर तक महसूस किया गया। गैस की गंध फैलते ही लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां रहने वालों को इलाका खाली कर दूर जाने के लिए कहा। साथ ही सभी के मोबाइल व वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करा दी। तत्काल फायर ब्रिगेड व सीयूजीएल के आधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व सीयूजीएल के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत का आलम बन गया। जिस जगह से गैस का रिसाव हो रहा था। कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में नगर निगम द्वारा नाली खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर का फड़वा सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन पर लग गया। इससे लाइन फट गई और तेजी से गैस रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होते ही पूरे इलाके में गंध फैलने लगी। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए। कई लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि उनके घर का सिलेन्डर लीक कर रहा है। इसको चेक ही कर रहे थे कि बाहर हल्ला मचने लगा। तब जाकर पता लगा कि पीएनजी लाइन फट गई है। इतना सुनते ही लोग अपने बाल- बच्चों को लेकर घरों के बाहर आ गए। कई लोग भागने लगे, इस चक्कर में भगदड़ मची। सीयूजीएल के लाइनमैन के मुताबिक इंद्रानगर चौराहे पर एक पॉइंट बना हुआ है। फिलहाल उस पॉइंट पर वाल्व बंद करके गैस रिसाव को बंद कर दिया गया है। लाइन डैमेज हो गई है। अब इसकी मरम्मत करने के बाद ही सप्लाई शुरू की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें