Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बसों में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द मिलेगी गर्मी से निजात - UP SANDESH

कानपुर 28 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) भीषण गर्मी के कारण बसों में यात्रा करने वाले यात्रियो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि साधारण बसों में एयर कंडीशनर की व्यवस्था नही होती है। गर्मी में एयर कंडीशनर बसों की मांग काफी समय पहले से हो रही थी, लेकिन किन्ही कारणों से व्यवस्था नही हो पा रही थी। अब यात्रियों को परेशानी से निजात मिल सकती है क्योंकि जल्द ही चार एयर कंडीशनर लो फ्लोर बसे सड़कों पर उतारी जा रही है बताते चले की फजलगंज नगर बस डिपो में 250 बसो में से 221 बसें ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। वहीं अब 12 खूबसूरत लो फ्लोर बसें भी चलने के लिए तैयार हैं। जिसमें से 4 एयर कंडीशनर लो फ्लोर बसें भी शामिल हैं। अभी तक शहर की सड़कों पर दो ही एयर कंडीशनर लो फ्लोर बसें दौड़ रही थी। 4 बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या 6 हो जायेगी। जो दो बसे सड़क पर दौड़ रही है, उनमें से एक एयर कंडीशनर बस आईआईटी से बड़ा चैराहा और दूसरी बस आईआईटी से रामादेवी तक चलती है। 4 एयर कंडीशनर बसें जल्द ही शहरवासियों को सड़कों पर दिखायी देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें