Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

ऑनलाइन टेलेंट हंट 'वॉर ऑफ टेलेंट' सम्‍पन्‍न, 160 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

कानपुर. एंजल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन एक बार फिर से ऑनलाइन टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं जिसका नाम ऑनलाइन वॉर ऑफ टेलेंट है। ये एक पूर्णता ऑनलाइन प्रतियोगिता है जिसमें की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 



इस प्रतियोगि‍ता में 20 जून तक सभी प्रतियोगियों ने 2 मिनट  का वीडियो क्लिप और अपनी फोटो भेज कर देश के कई शहरों से भाग लिया जिसमें की नागपुर, हुबली वेस्ट बंगाल, पुणे , लखनऊ, अहमदाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, औरैया आदि शामिल हैं। इस ऑनलाइन प्रतियगिता का फाइनल निर्णय 5 जुलाई को संजुती दास (मुंबई  सारेगामापा टॉप 5) अमित शर्मा (मुंबई-म्‍यूजिक कंपोजर,सोंग रायटर, सिंगर) ने किया। जबकि मॉडलिंग, एक्टिंग, डांस का  निर्णय चेष्टा सेंगर (मिस कानपुर, मिस खादी, मिस यू पी रनरअप, एक्टर,और मॉडलिंग ब्रोगर) हैं। इसका परिणाम 10 जुलाई को ऑनलाइन बताया गया। इस प्रतियगिता में विजय हुए प्रतिभागी -सिंगिग ग्रुप ए प्रथम कुलय भारद्वाज, द्वितीय किलिंट नाहर, तृतीय तन्मय. ग्रुप बी में प्रथम समीक्षा सिंह राठौर, द्वितीय शिवा और सक्षम शर्मा, तृतीय कौशकिय मिश्रा, ग्रुप सी में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय पूर्वी श्रीवास्तव, तृतीय मीनाक्षी. वादन प्रतियोगिता में प्रथम समीर खान, द्वितीय प्रशांत, तृतीय रोहनिश श्रीवास्तव. 



डांस प्रतियोगिता में प्रथम विदिशा सोनी, द्वितीय अवनी अरोरा और स्वरनिका श्रीवास्तव, तृतीय अनिका विकास निगम. ग्रुप बी में प्रथम रक्षिता ढींगरा, द्वितीय आध्या नगरीय, तृतीय अवनी भाटिया. ग्रुप सी में प्रथम हर्षिता शुक्ला, द्वितीय अन्ननया, तृतीय मल्लिका सिंह और पावनी मिश्रा रहीं. मॉडलिंग में मिस्टर एंड मिस ऑनलाइन वार ऑफ टैलेंट मार्क और आध्या नगरिया रहीं. साथ ही प्रथम रनरअप करुणा अरोरा और द्वितीय रनरअप मनु दिवाकर रहीं. वहीं किड्स मॉडलिंग में प्रथम नंदनी मिश्रा, द्वितीय इशानवी अरोरा और मिशिका शुक्ला,  तृतीय रोहानी अरोरा और मिशिता मिश्रा रहे। 



सभी विजय प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और विनिंग ट्राफी लॉकडाउन के  बाद दिया जाएगा। विजयी हुए प्रतिभागियों को हमारे प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनने वाले म्यूजिक एल्बम, शॉर्ट फ़िल्म आदि में भी चांस दिया जा सकता है। इस बात की जानकारी और सभी विजेताओं को बधाई एंजेल स्टार मूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और शो ऑर्गेनाइजर शुभांश राठौर और जय प्रकाश जी ने दी. साथ में एसोसिएट टॉक्सी एवं फिल्मी गैंग मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें