156 करोड़ रूपयों की लागत से कानपुर में जल्द बनेंगे चार पुल
कानपुर(गुड्डू सिंह). 156 करोड़ रुपयों से कानपुर में चार पुलों का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। एक पुल भीतरगांव के पास पांडु नदी पर अखरी गांव के पास बनेगा जो चिल्ला के पास उतरेगा। दो पुल कानपुर देहात और औरैया में एक पुल बनेगा। मंगलवार को सर्किट हाउस में इन पुलों की आधारशिला संबंधित क्षेत्रों के सांसद और विधायक रखेंगे। हालांकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से इन प्रोजेक्ट को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे।
सरसौल, नर्वल, महराजपुर आदि क्षेत्रों से फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर आना-जाना अब आसान होगा। इन इलाकों के लोगों को राहत देने के लिए अब अखरी गांव के पास पांडु नदी पर पुल बनेगा। यह पुल भीतरगांव के चिल्ला गांव में उतरेगा। इसके बाद यह सड़क कुडऩी की ओर जाएगी। सेतु निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। अब सिर्फ वित्त कमेटी से हरी झंडी मिलना शेष है। पूरा प्रोजेक्ट 10 करोड़ करोड़ रुपये का है।
अभी सरसौल, नर्वल आदि इलाकों के लोगों को सचौली गांव स्थित पांडु नदी का पुल पार कर साढ़ होते हुए घाटमपुर से हमीरपुर, महोबा जाना होता है वहीं जहानाबाद से फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट जाना होता है, जब अखरी-चिल्ला गांव का पुल बन जाएगा तो फिर यहां के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इससे लोगों को पांच किमी. का अतिरिक्त चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
पुल का निर्माण सेतु निगम करेगा। इसकी आधारशिला औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले रखेंगे। इसी कानपुर देहात के कानपुर- इटावा रेल सेक्सन के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर रूट पर स्थित क्रासिंग संख्या एक बी झींझक के पास 38.33 करोड़ रुपये प्रस्तावित दो लेन पुल का शिलान्यास सांसद सुब्रत पाठक और विधायक निर्मला संखवार करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें