Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

दिल्ली को लगी प्रदूषण की नज़र ,हवा में घुला ज़हर


नई दिल्ली / हवा की गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह  गैस चैंबर बदल गया है। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर’’ श्रेणी तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ३३७ दर्ज किया जो ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में आता है और यह इस मौसम का सर्वाेच्च सूचकांक है।
दिल्ली में करीब ३१ इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ पाई गई, जबकि दो इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ पाया गया। दिल्ली के सीआरआरयू मथुरा रोड और द्वारका सेक्टर आठ में प्रदूषण का स्तर क्रमश: ४१४ और ४०२ की ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार, डीटीयू, मुंडका, नरेला, नेहरू विहार और रोहिणी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि ० से ५० के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा’’ माना जाता है, ५० और १०० के बीच ‘‘संतोषजनक’’, १०१ और २०० के बीच ‘‘मध्यम’’ श्रेणी का, २०१ और ३०० के बीच ‘‘खराब’’, ३०१ और ४०० के बीच ‘‘बेहद खराब’’ और ४०१ से ५०० के बीच एक्यूआई ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
21 October 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें