स्वच्छता अभियान के तहत दीवारों पर पीएम आवास की तस्वीरे दिखाई देगी
छिंदवाड़ा / शहर के शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर पीएम आवास की तस्वीरे दिखाई देगी। शासन के आदेश और दिए जा रहे बजट के आधार पर नगर निगम द्वारा वाल पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। खास बात तो यह है कि अच्छी तस्वीर उकेरने वाले तीन प्रतिभागियों को इसके लिए इनाम भी दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्पर्धा का आयोजन कराने के लिए नगर निगम को दो लाख रूपए का बजट मिला है।
शहर में जिस तरह से नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत दीवारों को स्वच्छता के रंग में रखा था ठीक उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार को लेकर भी पेंटिंग प्रतियोगता कराई जाएगी। निगम अधिकारियों का कहना है जल्द ही स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर ऐसी दीवारों का चयन कराया जा रहा है आते जाते लोगों की आसानी से नजर पहुंच सके। अधिकारियों का कहना है कि शासन ने इस स्पर्धा के लिए जितनी नगर पालिकाओं का चयन किया है उसमें छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम भी शामिल है।
04 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें