शार्क मछलियों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
मुम्बई / मुम्बई में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु ने शार्क मछली के आठ टन फिन यानी पंखों को बरामद कर 20 हजार शार्क को मारने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें चार लोगों की गिरफ़्तार भी की गई है।
बरामद शार्क के पंखों की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 35 से 40 करोड़ रुपए लगाई गई है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। शार्क मछलियों के पंखों को काटकर उन्हें समुद्र में छोड़ दिया जाता था जिससे समुद्र में दूर तक बहने के बाद उनकी मौत हो जाती थी। जानकारी के मुताबिक शार्क के पंखों को फिश बताकर विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता था इसे चीन जापान जैसे देशों में भेजकर तस्कर करोड़ों रूपये कमा रहे हैं।
04 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें