क्यों करते है, मध्यम आयवर्गीय लोग अधिक आत्महत्या
वाशिंगटन / विश्व स्वास्थ्य संगठन और मेंटल हेल्थ कमीशन ऑफ कनाडा ने रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2016 में दुनिया भर के 15 से 29 साल की उम्र के जितने लोगों की मौत आत्महत्या से हुई हैं उसमें मरने वालों में सबसे अधिक 20 फ़ीसदी लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
आत्महत्या करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या कम और मध्यम आय वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार के सदस्य और किसान होते है। आत्महत्या करने के लिए गले में फांसी लगाना और आग से जलकर भी आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आई हैं।
भारत में नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 1,35000 लोगों ने आत्महत्या की है। रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या करने वालों में 80 फ़ीसदी लोग कम और मध्यम आय वर्ग वाले पाए गए हैं। दुनिया भर के लगभग 38 देशों में बढ़ती हुई आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए, इन्हें रोकने के लिए विश्व स्तर पर रणनीति तैयार की जाएगी।
13 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें