'द आयरन लेडी' , अम्मा के जीवन पर आधारित है यह फिल्म
चेन्नई /लाखों लोगों की अम्मा और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'द आयरन लेडी' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में मुख्य किरदार नित्या मेनन निभाएगीं। इस फिल्म को टॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार एआर मुरुगदास बनाने जा रहे हैं। मुरुगदास ने पोस्टर को ट्विटर पर रिलीज करते हुए लिखा है कि वह बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं कि अम्मा पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म की निर्देशक प्रियदर्शिनी ने कहा कि मैंने बचपन से अम्मा को आगे बढ़ते देखा है। अम्मा का व्यक्तित्व प्रेरणादायक महिला का रहा है। उन पर फिल्म बनाने की प्रेरणा अम्मा के जीवन से ही मिली है। गौरतलब है कि इन तमिल फिल्ममकर्स ने अभी फिल्म का निर्माण शुरू नहीं किया है क्योंकि निर्माता और निर्देशक दोनों की इच्छा है कि फिल्म अगले साल जया ललिता के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो। गौरतलब है कि जयललिता एक समय में साउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने राजनीति में आने से पहले कई सुपर हिट फिल्में बनाई थी।
24 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें