पेट्रोल की कीमतें नयी ऊंचाई पर 91 रुपये में पंहुचा
मुंबई / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी की वजह से ईंधन की कीमतों में बढ़त का सिलसिला लगातार बना हुआ है. आलम यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.
मंगलवार को भी ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई है इस बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल 91 का आंकड़ा पार कर गया है. मुंबई में भी यह 90 के पार पहुंच चुका है. डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल 91.92 रुपये के करीब पहुंच गया है. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 90.22 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मुंबई में डीजल में 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ यह 78.69 प्रति लीटर के दर से मिल रहा है
25 Sepetember 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें