Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

सड़क निर्माण में बंदरबांट की पोल खुलने पर, सहायक अभियंता ने मीडिया के कमरे पर बोला सफेद झूठ - UP SANDESH


कानपुर। योगी सरकार में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी झूंठ बोलकर सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। कानपुर के कल्याणपुर में आवास विकास परिषद में तैनात ऐसे ही कुछ अधिकारीयों के बंदरबांट करने और झूंठ बोलने का मामला सामने आया है।

कल्याणपुर के अम्बेडकर पुरम सेक्टर 3 में मानकों को ताक पर रखकर रोड निर्माण में डस्ट का इस्तेमाल कर घटिया सड़क निर्माण किये जाने का मामला मीडिया ने उठाया था। आपको बता दें की आवास विकास परिषद के सुपरवाइजर अनिल मौके पर निर्माण कार्य करवाते पाए गए थे और मीडिया के कैमरे पर उन्होंने सड़क निर्माण में डस्ट इस्तेमाल किये जाने की बात स्वीकार की थी लेकिन जब हमने आवास एवं विकास परिषद के सहायक अभियंता शशांक पांडेय से इस मामले पर बात की तो उन्होंने रोड निर्माण में डस्ट इस्तेमाल किये जाने की बात को सिरे से नकारकर मीडिया को ही गलत साबित कर दिया। साहब के जुबान पर रटी-रटाई एक ही बात थी की "हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते की हमारे सुपरवाइजर ने डस्ट का इस्तेमाल किये जाने की बात कबूली है" लेकिन सहायक अभियंता साहब हम आपको बता दें की तस्वीरें झूंठ नहीं बोलती झूंठ आप बोलते हैं। जिस तरह से ये अधिकारी झूठ बोल रहे हैं उससे ये साफ जाहिर होता है की ऐसे अधिकारी योगी सरकार की भ्रस्टाचार खत्म करने की मुहीम को कभी सफल नहीं होने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें