Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने अशोक वाडेकर को दी श्रद्धांजलि - JST NEWS INDIA

कानपुर। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के तत्वाधान में राजू ठाकुर की अध्यक्षता में पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन चुन्नी गंज स्थित कैंप कार्यालय पर किया गया। जानकारी देते हुए राजू ठाकुर ने बताया कि उनकी जीवनी प्रकाश डालते हुए कहा कि अजीत वाडेकर को भारत सरकार ने उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते 1964 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। अजीत वाडेकर क्रिकेट क्रिकेट में ऐसे प्रथम कप्तान रहे। जिन्होंने लगातार तीन सीरीज जीती थी। इन्होंने ही 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से टेस्ट रखना जीतकर भारत का नाम विश्व में ऊंचा किया था। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत हजारों लोगों ने 20 किलोमीटर तक उनका स्वागत किया था। अजीत वाडेकर के निधन से कानपुर के क्रिकेट तथा उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। मजदूर सभा ने दो मिनट का मौन रखा। मुख्य रूप से उपस्थित राजू ठाकुर, राकेश रावत, मुकेश पांडे, राजू खन्ना, मुर्तजा अहमद, डी के बाथम, रामखिलावन चौरसिया, शिवेश, मनोज शुक्ला, डॉ आरिफ खन्ना, शिव प्रताप सिंह, व अवधेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें