कांग्रेसियों ने निकाला विशाल जुलूस की जनसभा - JST NEWS INDIA
कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विगत वर्षों की भांति परंपरागत तरीके से कांग्रेसियों ने तिलकहाल से विशाल जुलूस उठाया। जुलूस मेस्टन रोड, मूल गंज, बादशाही नाका, कलेक्टर गंज, घंटाघर, नया गंज, बिरहाना रोड, फूल बाग, माल रोड होते हुए नाना राव पार्क में समापन हुआ। शहर में जगह-जगह जुलूस का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसके उपरांत कांग्रेसियों ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में शहर की दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे। सभी ने अपने अपने शब्दों में आजादी में कांग्रेस के बलिदान की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित , श्री प्रकाश जायसवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री, हर प्रकाश अग्निहोत्री शहर अध्यक्ष, सरदार अमनदीप सिंह, शादाब आलम, अरुण अहिरवार, काशिफ बंटू, कमल शुक्ला बेबी, आजाद अली, त्रिलोकी त्रिवेदी, फहद अब्बासी, नदीम सिद्दीकी, स्नेहलता लाल, कुसुम कटियार, शकुंतला तिवारी, सरिता सेंगर, हीरालाल निषाद, अमोद त्रिपाठी, सुबोध बाजपेई, जफर शाकिर, भारत आजाद, विजय यादव, पवन गुप्ता, आलोक मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, कनिष्क पांडेय, अभिनव तिवारी, मुकुल तिवारी आदि हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें