संतोषपुर के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लगाये वृक्ष - JST NEWS INDIA
कानपुर 15 अगस्त 2018 (अब्दुल बारीक) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पतारा के संतोषपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति गीत गाये। इस उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत गांव में व विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। सहायक अध्यापक अमित यादव ने वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने भी ग्रामवासियों से वृक्ष लगाने की अपील की। इसके साथ ही छात्रों ने तम्बाकू उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्र० अ० शिव प्रकाश चंदेल व शिक्षामित्र मनीषा ने सभी ग्रामवासियों को तम्बाकू त्यागने की शपथ दिलाई।
Labels:
Kanpur
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें