प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों को किया पुरस्कृत - JST NEWS INDIA
स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज प्रा0 वि0 कैर महराजगंज में स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा का अधिकार से प्रेरित प्रभात फेरी निकाली गयी तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में नारे लगाये गये। ८:३० बजे झण्डारोहण प्र0 अ0 कैर, ग्राम प्रधान श्री गंगाराम, तथा एस एम सी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा पुरस्कार वितरित किये गये। प्र0 अ0 द्वारा विद्यालय के चारो रसोइयों को दो दो जोडी़ कपडे़ प्रदान किये गये। वृक्षारोपण का कार्यक्रम संयुक्त रुप से ग्राम प्रधान कैर श्री गंगाराम, ग्राम प्रधान जिह्वा श्री जंग बहादुर यादव ग्राम विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार एस एम सी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी स0अ0 श्रीमती महजमाल नौशाबा, स0 अ0 श्रीमती डोली जैन स0 अ0 सुश्री प्रज्ञा ज्योति शि0 मि0 श्री रामेश्वर तथा श्रीमती सविता ने संयुक्त रुप से किया। अन्त में प्र0 अ0 प्रा0 वि0 कैर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Labels:
Kanpur
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें