Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

निजी हाँस्पिटल में प्रसव के बाद मां व नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा - JST NEWS INDIA

कानपुर बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गल्ला मंडी स्थित एक निजी हाँस्पिटल में प्रसव के बाद मां व नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और सूचना पर पहुंची पुलिस से भी नोकझोक की। काफी प्रयास के बाद परिजनों को शांत कराकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

बुधवार की रात गड़ेवा मोहसिनपुर निवासी शीलू शर्मा की पत्‍‌नी शालिनी (28) को प्रसव के लिए बिधनू स्थित आर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां पर शालिनी ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद शालिनी और नवजात ने दम तोड़ दिया। जानकारी के बाद गुरुवार सुबह गुस्साए परिजनों  ने गलत नस काटने  का आरोप  लगाते हुए ग्रामीणों के साथ हाँस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की। इस बीच चिकित्सक व कर्मचारी फरार हो गए। इस दौरान परिजनों ने डॉ पवन कुमार को पकड़ कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चिकित्सक को लेकर थाने ले गई। पति शीलू के मुताबिक देर रात डाक्टरों ने बच्चे को खतरा बताकर ऑपरेशन से प्रसव करने की बात कही थी। आरोप है कि ऑपरेशन में गलत नस कटने से रक्तश्राव अधिक हो गया। इससे उसकी पत्‍‌नी और बच्चे की मौत हो गई। बिधनू एसओ संजीव चौहान ने बताया कि रात को परिजन बिना किसी विरोध के शव लेकर घर चले गए थे। गुरुवार को अंतिम संस्कार को ले जाते समय ग्रामीणों के साथ हाँस्पिटल पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों को समझाकर शात कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें