Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

मंशा अकादमी में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - JST NEWS INDIA

कानपुर। मंशा अकादमी की डायरेक्टर रूप आंशी रावत ने सभी छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी मानसा अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक सर ने भी सभी छात्र छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी इसी बीच में मानसा अकादमी के समस्त स्टाफ गण भी स्वतंत्र दिवस के समारोह में शामिल हुए सभी छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की आजादी के बारे में बताया गया। 

हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था इसके पहले अंग्रेजों की गुलामीयों की जंजीरों में जकड़ा हुआ था हमारे देश के अनेक वीर सपूतों ने संघर्षों भरी जिंदगी जी है और बहुत संघर्ष सहे हैं देश के लिए अपना और अपने परिवार का सर्वत्र जीवन निछावर कर दिया तब जाकर हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ |  मानसा अकादमी के समस्त स्टाफ प्रियंका, पूजा, रमीज सिद्दीकी, शाश्वत मिश्रा, एवं समस्त छात्र-छात्राएं सलोनी शुक्ला , रौनक पटेल ,शिवानी यादव ,उत्कर्ष ,हरि ओम ,सामाम दीपाली, शिवानी मौर्य ,रुखसार, प्रीति, आरती, रजनी गौतम, खुशी, शिल्पी, शिवानी यादव आदि स्वतंत्रा दिवस की शुभ अवसर पर शामिल हुए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें