Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

भ्रष्टाचार के अन्य दो मामलों के लिये अदालत के सामने पेश हुए शरीफ

 भ्रष्टाचार के अन्य दो मामलों के लिये अदालत के सामने पेश हुए शरीफ

इस्लामाबाद / पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपने और अपने परिवार के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में सुनवाई के लिए आज एक बार फिर एक जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए। वे इन दिनों जेल की सजा काट रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 68 वर्षीय नेता अल-अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल इस्टेब्लिशमेंट मामलों में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की अदालत के समक्ष पेश हुए।
शरीफ अपनी बेटी मरियम (44) और अपने दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर के साथ रावलपिंडी की अदियाला जेल में क्रमश: 10 वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष की सजा काट रहे हैं। गत छह जुलाई को जवाबदेही अदालत ने इन लोगों को लंदन में परिवार के चार फ्लैट के स्वामित्व को लेकर दोषी ठहराया था। शरीफ को सुनवाई के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल से इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत लाया गया।
20 Aaugust 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें