अब रेलवे की यात्रा होगी बेहद सुखद और सुरक्षित
नई दिल्ली / रेलवे रेल यात्रा को और सुखद, आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए अपने रेल के डिब्बों को स्मार्ट बना रहा है। इस तरह के स्मार्ट कोच रायबरेली स्थित रेलवे की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं। इस तरह का पहला स्मार्ट कोच मंगलवार को रेलवे ने दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित किया। इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
रेल यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे की ओर से इस स्मार्ट कोच में पैंसेंजर इंफार्मेशन एंड कोच कंप्यूटिंग यूनिट लगाई गई। ये यूनिट डिब्बे की हर तरह की गतिविधि पर नजर रखती है। इस स्मार्ट कोच में पहियों पर वाइब्रेशन सेंसर लगाए गए हैं। ये सेंसर पहिए डिब्बे या पटरी में किसी भी तरह की खामी का तुरंत पता लगा लेंगे। ऐसी खामी का पता लगते ही ये सेंसर तुरंत एक अलर्ट रेलवे के कंट्रोल रूम को भेज देगा। ऐसे में गाड़ी को रोक कर तुरंत खामी को दूर किया जा सकेगा। कोच के अंदर किसी भी तरह की दुर्घटना पर नजर रखने के लिए कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस कोच में ऐसे सेंसर हैं कि यदि आपे डिब्बे में रास्ते में पानी खत्म हो जाता है तो इस स्मार्ट कोच में लगा सिस्टम तत्काल अगले स्टेशन को एक संदेश भेज देगा। ऐसे में अगले स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर वहां ट्रेन को रोक कर उसमें पानी भरा जा सकेगा। वहीं कोच के अंदर यात्री को कोई असुविधा होती है या आपात स्थित होती है तो विमान की तरह तत्काल डिब्बे में लगे बटन को दबा कर ट्रेन सुप्रीटेंडेंट को बुलाया जा सकेगा। रेलवे के अनुसार इस तरह के १०० स्मार्ट कोच बनाए जाने की याजना है। ये सभी कोच रायबरेली कोच फैक्ट्री में ही बनाए जाएंगे।28/August /2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें