भारत आते ही शुरु हुआ सिद्धू का विरोध, अमरिंदर ने गले मिलने का ठहराया गलत
भारत आते ही शुरु हुआ सिद्धू का विरोध, अमरिंदर ने गले मिलने का ठहराया गलत
नई दिल्ली/ पाकिस्तान के नए मुखिया इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को देश वापस लौटते ही विरोध का सामना करना पड़ा। बात दे कि सिद्धू का पाकिस्तान दौरा दो वजहों से विवादों मे घिर गया। पहला जब उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बावजा को गले लगया और दूसरा पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ पहली पंक्ति में बैठे। रविवार को वाघा-अटारी सीमा से देश लौटने पर स्थानीय लोगों ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विराध किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें