Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

गरीब होनहारों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है : अधिवक्ता जितेंद्र चौहान - UP SANDESH

कानपुर देहात 5 जुलाई 2018 (अमित राजपूत) आज के दौर में निजी स्कूल संचालकों की मानसिकता तरह-तरह से मात्र निजी आय का जरिया बनाये जाने की है जो छात्रों का देश का एक अच्छा, ईमानदार, कर्मठ नागरिक बनने में बड़ी बाधा है,यह बात रुरा कस्बा स्थित इन्फैंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही उन्होंने,कहा कि इसके साथ ही देश मे लागू शिक्षा के अधिकार जिसे मौलिक अधिकार में शामिल किया गया है, को निजी स्कूल संचालकों द्वारा अपने कार्य ब्यवहार में नकार देना देश के गरीब होनहारों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है, जिस पर निजी विद्यालय संचालको को आत्मचिंतन की आवश्यकता है। प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए उसकी आवस्यकता पर बल देते हुए जितेन्द्र चौहान ने कहा कि,  विज्ञान की पढ़ाई पूरी करने के लिए लैब बहुत आवश्यक है। विज्ञान की 10 वीं व 12 वीं कक्षा ही विज्ञान के ज्ञान की शुरूआत की पहली सीढ़ी है,जिसके लिए विज्ञान शिक्षा विशेष रूप से एक सार्थक प्रयोगशाला कार्यक्रम पर निर्भर करती है। कहा कि,प्रयोगशाला एक ऐसी सुविधा हैं,जोवैज्ञानिक अनुसंधान, प्रयोग एवं मापन के लिए आवश्यक माहौल प्रदान करता है, जिसके बिना विज्ञान की शिक्षा सार्थक रूप से सम्भव नही। प्रयोगशाला में सुरक्षित प्रयोगों पर कहा कि,प्रयोगशाला में प्रवेश करने से पहले ही छात्रों को अच्छा, सावधान, सुरक्षित वैज्ञानिकों के रूप में इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है। छात्रों को कर्मचारियों के किसी सदस्य के बिना प्रयोगशाला में प्रवेश नहीं करना चाहिए छात्रों को हर समय स्वयं और प्रत्येक दूसरे के बारे में पता होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभम त्रिवेदी ने कहा कि उनका विद्यालय क्षात्रों के सर्वांगीण विकास में निरन्तर अग्रसर है। आवसीय विद्यालय सम्पूर्ण सुविधाओं से संचालित तथा गरीब छात्र छात्राओं का विद्यालय विशेष ध्यान रखत है,प्रमुख रूप से शिव नारायण त्रिवेदी ( प्रबंधक) आशीष अग्निहोत्री, बिजय दीक्षित, दीक्षा त्रिवेदी, क्षमा मिश्रा , गरिमा त्रिवेदी , स्नेह त्रिवेदी  व बच्ची में- महिमा , प्रिया ,  जयंती दुबे , प्रिया पाल , प्रियंका, अमन यादव, प्रसंत मानी, अंकिता सिंह, अंजलि दुबे, जीतू , आगम प्रताप , वैभव शुक्ला, श्रेयश शुक्ला आदि  लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें