Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

मंदसौर रेप कांड को लेकर मोहम्मदी युथ ग्रुप ने सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH

कानपुर। मंदसौर की ह्रदय को झंकझोर देने वाली घटना, 5 से 10 साल के मासूम बच्चियों के साथ वहशियाना हरकतों की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने पूरी दुनियां मे हमारे मुल्क की छवि को धूमिल किया है। मंदसौर मे वहशी हरकत करने वाले दोषियों को फाँसी देने, फाँसी की सज़ा का कानून बनाने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय मे जिलाधिकारी जनाब विजय विशवास पंत जी से मिला व प्रधानमंत्री जनाब नरेन्द्र मोदी साहब व गृहमंत्री जनाब राजनाथ सिंह साहब के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि जम्मू मे कठुआ के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर मे सात साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत ने देश की आवाम का ह्रदय झंकझोर कर रख दिया ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, केन्द्र सरकार के जो 12 साल से कम उम्र के बच्चियों के साथ वहशी हरकत करने वालों को अधिकतम मौत की सज़ा का प्रावधान करने की पहल का पूरे देश की आवाम ने खैरमकदम किया केन्द्र सरकार को वहशी हरकत करने मे साल के प्रतिबंध को खत्म कर वहशी हरकत करने वाले को सीधे तौर पर फाँसी की सज़ा देने व किसी भी तरह की छूट को खत्म करने का कानून बनाना चाहिए।  मासूमों से वहशी हरकतों के मामलों की सुनवाई के लिए उच्चतम और उच्च न्यायालयों मे फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए जिससे वहशी हरकत करने वालों को फाँसी पर लटकाने का रास्ता साफ हो। सात साल की बच्ची का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार की हैवानियत व बर्बरता दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ गुस्सा जायज़ है पूरे देश मे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन व बच्ची के सेहत के लिए मंदिरों मस्जिदों, दरगाहों मे दुआएं/प्रार्थनाएं की जा रही है, देश की बच्ची के साथ जो हुआ वह देश के लिए कलंक है। ऐसी घटना को कुछ लोग हिंदू मुस्लिम का रंग देने की लगातार कोशिश कर रहे है वह इंसानियत - अमन के दुश्मन है देश की आवाम को बहकाने की नाकाम कोशिश की जा रही है लेकिन वह कभी अपने मकसद मे कामयाब नही हो सकते मंदसौर के दरगाहों के सज्जादानशीन, मुस्लिम संगठनों ने कहा कि बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों के लिए फाँसी से कम सज़ा मंज़ूर नही व साथ ही मरने के बाद दोषियों के शरीर को जिले के किसी भी कब्रिस्तान मे दफन नही होने दिया जाएगा। यह उन लोगों पर तमाचा है जो इस घटना को हिंदू मुस्लिम रंग देने की कोशिशों मे लगे थे। बच्ची के साथ आज पूरा देश एकजुट है देश की आवाम मे गुस्सा है सरकार को अब बलात्कार करने वालों को फाँसी - फाँसी और सिर्फ फाँसी की सज़ा का कानून बनाने का निर्णय लेना होगा। देश की आवाम गुस्से मे है सरकार को अब कानून बनाने मे देर नही करनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने इसी से सम्बंधित प्रधानमंत्री जनाब नरेन्द्र मोदी साहब व गृहमंत्री जनाब राजनाथ सिंह साहब के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिलाधिकारी श्री विजय विशवास पंत जी ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी के कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने जिलाधिकारी महोदय का शुक्रिया अदा किया। प्रतिनिधि मंडल मे इखलाक अहमद डेविड, सगीर आलम हबीबी, शफाअत हुसैन, महबूब आलम खान, मोहम्मद अफज़ल, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद शादाब, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें