निर्माणाधीन बेसमेंट में ढही मिट्टी टला बड़ा हादसा, मानकों को ताक पर रख चल रहा निर्माण कार्य - UP SANDESH
कानपुर 3 जुलाई 2018 (विशाल तिवारी) कल्यानपुर के रिचा गेस्ट हाउस के सामने मानकों को ताक पर रख कर बन रहे, निर्माणाधीन बेसमेंट में आज सुबह मिट्टी का बड़ा ढेर ढह गया। जिस समय मिट्टी का ढेर गिरा उस समय मजदूर उस ओर काम नहीं कर रहे थे। जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित रिचा गेस्ट हाउस के निकट एक निर्माणाधीन बेसमेंट में उस समय बड़ा हादसा टल गया। जब वहां काम कर रहे मजदूरों के निकट मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह कर गिर गया। आपको बतादें कि इस निर्माणाधीन बेसमेंट में मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस तरफ मिट्टी का ढेर गिरा, वहाँ सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर शटरिंग के इन्तेजामत नहीं किये गए थे।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन बेसमेंट में काम कर रहे मजदूरों के लिए हैलमेट की व्यवस्था भी नहीं कि गयी है। जिस जगह निर्माण हो रहा है, वहां की मिट्टी में कई जगह दरारें पड़ गयी है। जो कभी भी गिर सकती है। किसी भी समय कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें