महिला उत्पीड़न के विरोध में विकलांग एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन - UP SANDESH
कानपुर। विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में महिला थाना पर महिला उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग बीनू त्रिपाठी का उत्पीड़न उसके ससुराल वाले कर रहे हैं। दोनों मामलों में कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया गया है। एक मामले में महिला थाना प्रभारी अर्चना गौतम ने तत्कालीन एफआईआर के आदेश दिए और दूसरे मामले में कहां कि ससुराल पक्ष में किसी दरोगा को भेजकर लड़की को दिया दिलाया जाएगा। दिव्यांग पीड़ितों को थाने स्तर पर न्याय नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से दिव्यांगजन इधर-उधर भटकते रहते हैं। वरिष्ट अधिकारियों के आदेश भी थाने स्तर पर नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा की अब दिव्यांगजन संगठित होकर पीड़ित दिव्यांगजनों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। मुख्य रुप से उपस्थित वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, दिलीप कुमार, पवन, अशोक वर्मा, शत्रुघ्न सिंह, हेमलता, ममता, व शंकरलाल आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें