UP SANDESH EXCLUSIVE : आबकारी नीति को दरकिनार कर सुबह से बिक रही शराब
कानपुर 11 जुलाई 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर में योगी सरकार की आबकारी नीतियों की धज्जियाँ उड़ाते हुए सुबह से शराब की बिक्री की जा रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर लगाम लगाने के बजाय अपनी आँख मूंद कर बैठे हुए हैं।
कल्याणपुर क्षेत्र के मसवानपुर चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके में यूपी सरकार की आबकारी नीतियों की धज्जियाँ उड़ाते हुए, सुबह से ही शराब की बिक्री की जा रही है। आबकारी नीतियों की धज्जियां उड़ाते इस शराब ठेके के अनुज्ञापी राजेश कुमार जायसवाल हैं। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि शराब ठेके का गेट बंद होने के बावजूद भी किस तरह गेट के झरोखे से शराब की बिक्री की जा रही है। आपको बता दें की यूपी सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक विगत 1 अप्रैल से शराब ठेकों की समय सीमा दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित की गयी थी लेकिन कानपुर में इसका असर नहीं दिख रहा है।
मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। अगर कोई भी कानून तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - संजीव सुमन (एसपी वेस्ट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें