डोज़ो कराटे चैंपियनशिप में RK एक्टिविटीज ने हासिल की टीम रनर कप ट्रॉफी - UP SANDESH
कानपुर। रामादेवी के इंद्रधनुष एकेडमी में चल रही डोजो कराटे चैंपियनशिप में RK एक्टिविटीज ने टीम रनर कप की ट्रॉफी विजय की और 8 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडेल प्राप्त किये। बच्चों के अभिभावकों ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। RK एक्टिविटीज से मिस नैना व टीम कोच रवि जैसवारा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विजेताओं की लिस्ट में ऋषि, निखिल, क्रिश, सनाली, काशफ़ा, आलिया, तनु, प्रन्जल, व समृद्धि ने विजय प्राप्त की।
Labels:
Kanpur
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें